अल्मोड़ा में खुला लाइफ प्लस, एक ही छत के नीचे मिलेगीं यह सेवाए

अल्मोड़ा में मिलन चौक के पास लाइफ प्लस कार्यालय खुल गया है। इसके माध्यम से एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं दी…

life-plus-office-start-in-almora

अल्मोड़ा में मिलन चौक के पास लाइफ प्लस कार्यालय खुल गया है। इसके माध्यम से एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। विगत 5 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन विधिवत रूप से इसका उदघाटन किया गया।


भारतीय जीवन बीमा निगम के संजीव कुमार ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम, शाखा अल्मोड़ा के अंतर्गत ग्राहकों को त्वरित एवम सुगम सेवा प्रदान करने के लिए लाला बाजार, मिलन चौक,अल्मोड़ा में लाइफ प्लस कार्यालय खोला गया है।


संजीव कुमार ने बताया कि लाइफ प्लस में बीमा से सम्बन्धित समस्त सेवाएं बीमा सुविधा, एलआईसी की प्रीमियम जमा करना, एलआईसी बंद पड़ी पालिसी को दोबारा शुरू करवाना,पॉलिसी में मनी बैक, ऋण,परिपक्वता,बीमा संबंधी समस्याओं के समाधान,पालिसी में मृत्यु दावा भुगतान आदि सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि लाइफ प्लस के माध्यम से शिक्षित बेरोज़गारो को रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए 9412044017 पर संपर्क किया जा सकता हैं।