पाकिस्तानी लड़कियों का जीना मुश्किल, परिजनों ने सुरक्षा के लिए सिर पर लगा दिए सीसीटीवी कैमरे , इस वीडियो ने मचा दी खलबली

पाकिस्तान कभी अपने आतंक तो कभी आर्थिक बदहाली के चलते खबरों में बना ही रहता है। यहां के लोगों के ज्यादातर अजीबों -गरीब विडियोज वायरल…

Life is difficult for Pakistani girls, their family members have put CCTV cameras on their heads for their safety, this video has created a stir

पाकिस्तान कभी अपने आतंक तो कभी आर्थिक बदहाली के चलते खबरों में बना ही रहता है। यहां के लोगों के ज्यादातर अजीबों -गरीब विडियोज वायरल होते रहते हैं। इन Viral Video को देख इंटरनेट यूजर्स कह रहें है कि यह तो सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है।

वही आज की Viral Video में भी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है। जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की अपने सिर पर CCTV कैमरा लगाए हुए और बता रही है कि, पाकिस्तान के हालातों को देखते हुए उसके परिजनों ने सुरक्षा के मद्देनजर इस कैमरे को लगाया है। वह पाकिस्तान में घटि घटना का भी हवाला दे रही है।

इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में लड़की बता रही है कि, उसके परिजनों ने हालातों को देखते हुए उसके सिर पर CCTV लगा दिया है और वह इसकी मदद से लड़की पर नजर रखते हैं। घरवालों को लड़की की सेफ्टी की काफी चिंता है इसलिए ,वह जहां भी जाती है जिससे भी मिलती है इसके बारे में उसके परिजनों को पता होता है। पाकिस्तानी लड़की के इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

इस Viral Video को 6 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ चुके हैं। एक यूजर ट्रोल करते हुए लिखता है कि, “चलता-फिरता कैमरावूमैन”। वहीं, एक यूजर लिखता है कि, “अब क्या-क्या देखना पड़ेगा।” वहीं, कछ लोग बोल रहे है कि, ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है। इस तरह ये वीडियो वायरल हो रहा है।