LIC policy: करें सिर्फ 2 हजार रुपये महीने का निवेश और पाएं 48 लाख से ज्यादा का रिटर्न, जानिए कैसे

आज के दौर में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है। लोगों को लगता है कि share market में ऐसी जगह पैसा लगा…

Investor's wait for LIC IPO will end soon

आज के दौर में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है। लोगों को लगता है कि share market में ऐसी जगह पैसा लगा दें, जिससे हर बार return मिलता रहे। लेकिन आप जानते ही होंगे ये कोई इतना आसान नहीं होता। हर बार शेयर बाजार से मुनाफा कमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती।

कई बार निवेशकों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ता है। इसलिए अगर आप बिना किसी टेंशन के निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए LIC का ये प्‍लान बेहतरीन होगा। इस स्‍कीम में आपको सिर्फ 2079 रुपये का मासिक निवेश करना होगा। आइए जानते हैं इस पूरी स्‍कीम के बारे में।

Plan number 914 है खास

Life Insurance Corporation निवेशकों के लिए कई तरह की स्‍कीमें चला रहा है, जिसमें इन्वेस्टरों को बंपर मुनाफा कमाने को मिलता है। लोग LIC में निवेश भी आसानी से करते हैं क्‍योंकि दशकों से चली आ रही इस बीमा कंपनी पर लोगों को भरोसा भी है। इसके अलावा ये सरकारी कंपनी है, इसलिए भी इस पर आंख बंद कर भरोसा जताया जाता है। हम आपको यहां LIC का plan number 914 के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ मायनों में काफी खास साबित होता है। इस पॉलिसी के जरिए आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

इस policy की कुछ खास बातें

इस policy को करवाने के लिए की minimum age 8 साल और अधिकतम उम्र 55 साल होनी चाहिए। इस प्लान में आपको कम से कम 12 साल और maximum 35 साल की टर्म लेनी होगी यानी कि इस योजना में आपको कम से कम 12 साल के लिए निवेश करना होगा, वहीं अधिकतम 35 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। कम से कम इस स्‍कीम में आपको सम एस्योर्ड अमाउंट (बीमा अमाउंट) 1 लाख रुपये रखना होगा।

ऐसे पाएं 2 हजार के investment पर 48 लाख रुपये!

अगर कोई शख्‍स 18 साल की उम्र में plan number 914 को शुरू करता है तो policy लेने वाले शख्स को 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। साथ ही 35 साल की term करवानी होगी। ऐसे में इस प्लान में सालाना 24391 रुपये का खर्च आएगा यानी कि हर महीने 2079 रुपये का premium जमा करना होगा। इस scheme के तहत 35 साल बाद investors को 48 लाख 40 हजार रुपये का return मिलेगा।