दिल्ली। देशभर के पेंशनभोगियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक बड़ी राहत दी है। ईपीएफओ के मुताबिक पेंशनभोगी अब जीवन प्रमाण पत्र कभी भी जमा कर सकते हैं। यह जमा करने की तिथि से एक वर्ष के लिए मान्य होगा।
बताते चलें कि पेंशनभोगियों को हर साल नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता था और जो इस दौरान प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाते थे उनको पेंशन रुक जाती थी। पेंशनभोगियों को हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इससे पेंशनभोगी के जीवित होने की जानकारी मिलती है।