एलजी वीके सक्सेना ने की घोषणा, दिल्ली में इस दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी

राजधानी दिल्ली में गुरु रविदास जयंती के मौके पर बुधवार यानी 12 फरवरी 2025 को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। एलजी वीके सक्सेना…

LG VK Saxena announced, there will be a public holiday on this day in Delhi

राजधानी दिल्ली में गुरु रविदास जयंती के मौके पर बुधवार यानी 12 फरवरी 2025 को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। एलजी वीके सक्सेना ने एक अधिसूचना जारी की और इस बारे में घोषणा की।

इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ्तर स्वतंत्र निकाय और सार्वजनिक उपक्रमों के दफ्तरों में अवकाश रहेगा।

इस घोषणा में यह भी कहा गया कि नवंबर 2024 में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर घोषित अवकाश को रद्द कर दिया गया था लेकिन इस बार यह अवकाश प्रदान किया जा रहा है।

कौन थे गुरू रविदास

संत रविदास एक विख्यात संत कवि थे। इनक जन्म बनारस में हुआ था। मध्ययुगीन साधकों में इनका नाम गिना जाता है। संत रविदास, रैदास के नाम से भी विख्यात है। अधिकांश लोग उन्हें रैदास के नाम से ही जानते हैं। इनका मुख्य पेसा मोची का था। रैदास रामानन्द की संत परम्परा से दीक्षित हुए। रामानन्द के बारह शिष्यो में रैदास भी माने जाते हैं। रैदास की विचारधारा और सिद्धान्त संत-मंत की परंपरा के अनुरूप ही है। उनके अनुसार परम तत्व सत्य है जो अनिवर्चनीय है। उनका ज्ञान, साधना और अनुभूति पर आधारित था।

Leave a Reply