देवभूमि के लापता जवान की खोज खबर को युंकां जिलाध्यक्ष की चीफ आँफ डिफेंस को लिखा खुला पत्र

देवभूमि के लापता जवान की खोज खबर को युंकां जिलाध्यक्ष की चीफ आँफ डिफेंस को लिखा खुला पत्र

IMG 20200208 WA0016
IMG 20200208 WA0016

अल्मोड़ा:- युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने लापता चल रहे देवभूमि के जवान राजेन्द्र सिंह नेगी की खोज खबर के लिए मार्मिक पत्र लिखा है.
यह पत्र देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत को लिखा गया है.

pramod nainwal

पत्र में कहा गया कि देश की रावत के सेना के सर्वोच्च अधिकारी होना जहां राज्य की जनता के लिए गर्व पूर्ण बात है.वही यह दुखदाई है कि राज्य का एक जवान डेढ़ माह से गुलमर्ग की सीमा से लापता है उसका कोई पता नही तल पा रहा है. अब राज्य की जनता भी अपने जवान की कुशलता के लिए व्याकुल है. राजेन्द्र का परिवार हर पल अपने प्रियजन की याद में बेकरार है और सरकार की ओर टकटकी लगाकर देख रहा है.

medical hall


पत्र में कई मार्मिक बातें लिख जल्द जवान का पता लगाने की अपील की गई है.


यहां देखें पत्र

IMG 20200208 WA0018
IMG 20200208 WA0017