अल्मोड़ा। पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम. बिट्टू कर्नाटक ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री को, कोरोनाकाल (corona) में निडरता से काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के समर्थन में एक ज्ञापन प्रेषित किया। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स के हित में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की इस थीम पर करें फोटोग्राफी (Photography), पाए नकद पुरस्कार
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पर्यावरण मित्रों, हैल्थ वर्कर्स का 50.00(पचास लाख) का बीमा किया जाय तथा विद्युत विभाग,जल संस्थान, पेयजल निगम,डेयरी विभाग,गैस एजेंसी एवं कोरोना कार्य में लगे हुये अन्य कर्मचारियों, पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित किया जाए।
कोरोना से जंग की रणनीति तैयार करने वाले ग्रुप के चीफ साइंटिस्ट डॉ. शाहिद जमील (Shahid Jameel) का इस्तीफा, सबूतों की अनदेखी करने का आरोप लगाया
यह भी मांग की गई कि उपरोक्त सभी वर्कर्स का प्राथमिकता आधार पर परिवार सहित टीकाकरण किया जाय, ऐसे वर्कर्स जो दिन-रात गम्भीर कोरोना संक्रमितों के बीच रहकर कार्य कर रहे हैं ,इनके जीवन को सुरक्षित किये जाने के लिए इन्हें पर्याप्त संसाधन मास्क, ग्लब्स,पीपीई किट, बाॅडी बैग्स, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराये जाए, रात्रि ड्यूटी के दौरान वर्कर्स की भोजन व्यवस्था की जानी चाहिए।
Ranikhet- सीएम ने वर्चुअल किया कोविड अस्पताल (Covid hospital) का उद्घाटन, सेना व जिला प्रशासन के सहयोग से बना है 50 बेड का अस्पताल
ज्ञापन में कहा गया है कि अस्पतालों मे कार्य कर रहे समस्त आउटसोर्सिंग, संविदा पर कार्यरत पर्यावरण मित्रों, हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानजनक मानदेय/वेतन समय पर दिया जाय तथा इनके द्वारा जोखिम भरे कार्य को देखते हुए नियमित नियुक्ति देकर इन्हें सम्मानित किया जाय।
Corona: पालिका ने शुरू कराया लकड़ी टाल का निर्माण
कहा कि सभी वर्कर्स कोरोना महामारी में नागरिकों को भरपूर सहयोग देकर उन्हें संक्रमण से मुक्त करने, संक्रमण को फैलने से रोकने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। समाज के प्रति इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।