डीएम साहब की गढ़वाली में आई चिट्ठी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

डीएम की गढ़वाली में लिखी चिट्ठी हो रही वायरल
— डीएम मंगेश घिल्डिया की शालीनता का हर कोई क़ायल

holy-ange-school

गढ़वाली भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने नया तरीका निकाला है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की गढ़वाली में लिखी चिट्ठी आजकल खूब वायरल हो रही है और प्रदेशभर के लोगों द्वारा इस चिट्ठी की खूब सराहना की जा रही है। हर कोई उनके शालीन व्यवहार को देखते हुए उनका क़ायल होता जा रहा है। हर कोई उनकी तारीफ़ करता नज़र आ रहा है।
डीएम ने ऐसे समय में गढ़वाली में चिट्ठी लिखी है, जब आज के समय में अपने को अत्याधुनिक समझने वाले गढ़वाली और कुमाऊँनी लोग अपने बच्चों को गढ़वाली, कुमाऊँनी सिखाने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में डीएम मंगेश घिल्डियाल द्वारा लिखी चिट्ठी पहाड़ से मुंह मोडऩे वाले लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रही है। इससे लोगों में भी अपनी बोली-भाषा के प्रति लगाव की भावना पैदा होगी और वे अपने बच्चों को भी गढ़वाली बोलने व सीखने के लिए प्रेरित करेंगे।

Joinsub_watsapp