सोने दो…घिबली ट्रेंड से परेशान हुए OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन

ओपनएआई के चैटजीपीटी ने एक बार फिर इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस बार इसकी नई इमेज-जनरेशन सुविधा स्टूडियो घिबली इमेज को लेकर लोग…

n658249902174341747468458941a058c5364d3ffd19e1a3adca83fb9a769a6f5429e2a731a5d9c1ee28829

ओपनएआई के चैटजीपीटी ने एक बार फिर इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस बार इसकी नई इमेज-जनरेशन सुविधा स्टूडियो घिबली इमेज को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं। यह सुविधा आते ही सोशल मीडिया पर छा गई, और लाखों लोग अपनी तस्वीरों को जापानी एनीमेशन स्टूडियो ‘स्टूडियो घिबली’ की खास थीम में बदलने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसकी लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी कि ओपनएआई के सर्वर पर भारी दबाव पड़ने लगा। स्थिति संभालने के लिए कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को खुद आगे आकर लोगों से अपील करनी पड़ी। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, “क्या आप सब कृपया तस्वीरें बनाने में थोड़ा धैर्य रख सकते हैं? यह आपकी दीवानगी है, लेकिन हमारी टीम को भी आराम की जरूरत है।”

अगर आप भी अपनी तस्वीर को घिबली थीम में बदलना चाहते हैं, तो चैटजीपीटी ऐप या वेबसाइट खोलें। ‘+’ आइकन पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड करें और लिखें “इसे घिबलीफाई करो” या “इस फोटो को स्टूडियो घिबली थीम में बदल दो”। कुछ सेकंड इंतजार करने के बाद आपको एक खूबसूरत घिबली-शैली की तस्वीर मिल जाएगी।

हालांकि, ओपनएआई ने मुफ्त उपयोगकर्ताओं के लिए इस सुविधा की सीमा तय कर दी है। अब फ्री में इस्तेमाल करने वालों को रोजाना केवल तीन तस्वीरें घिबली शैली में बदलने की अनुमति होगी। इसके बावजूद, यह फीचर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे आजमाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।