Almora- ग्राम पंचायत नौला में तेंदुए का आतंक,लोगों ने वन विभाग से की पिंजरा लगाने की मांग

अल्मोड़ा के शीतलाखेत क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौला के ग्रामीण इन दिनों तेंदुए के आतंक से परेशान है, और ग्रामीणों में भय का माहौल है।…

Leopard terror is increasing, a teenager was killed and people are angry

अल्मोड़ा के शीतलाखेत क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौला के ग्रामीण इन दिनों तेंदुए के आतंक से परेशान है, और ग्रामीणों में भय का माहौल है। पिछले दो-तीन महीनों में लगभग 30-35 पशु तेंदुए का निवाला बन चुके है।
आए दिन तेंदुए की आमद सेसे ग्रामीणों के जीवन और संपत्ति को खतरा पैदा हो गया है।

ग्राम पंचायत नौला के वाशिंदो ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की हैं। नवीन टम्टा, पूर्व ग्राम प्रधान हरीश बिष्ट, स्याही देवी विकास मंच के अध्यक्ष हरीश बिष्ट, खीम सिंह, देवकी देवी, हीरा कार्की, गीता मेहरा और ग्राम पंचायत के सभी महिला मंगल दल ने इस वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

Leave a Reply