अल्मोड़ा – मुर्गियो की दावत उड़ा रहा गुलदार फंस गया बाड़े मेंए वन विभाग के पिंजरे में कैद

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हवालबाग गांव…

Leopard Trapped in Chicken Coop Rescued by Forest Department in Almora

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हवालबाग गांव में एक गुलदार मुर्गियों के बाड़े में घुस गया और बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को पिंजरे में कैद किया और उसे रेस्क्यू सेंटर लेकर गई।

जानकारी के अनुसार, बीती रात हवालबाग गांव में पंकज नेगी के आवास में बने मुर्गी बाड़े में गुलदार ने बाड़े की टिन फांदकर प्रवेश किया। वहां उसने कई मुर्गियों को शिकार बना लिया। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शोर मचाया। ग्रामीणों के शोर से गुलदार बाड़े के अंदर ही फंसा रह गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।

वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वन दरोगा इंद्र मर्तोलिया ने बताया कि गुलदार ने मुर्गी बाड़े में तीन से चार मुर्गियों को अपना शिकार बनाया। लोगों के शोर के कारण गुलदार वहीं फंसा रह गया। वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे एनटीडी रेस्क्यू सेंटर लेकर गई।

वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि रेस्क्यू किया गया गुलदार मादा है और उसकी उम्र लगभग 6 साल है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू सेंटर में चिकित्सा के बाद, एक-दो दिन में उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।