गुलदार का आतंक : घर की सीढ़ियों से उठा ले गया बच्चे को, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले था है। जंगलों से निकल कर गुलदार लोगों के घरों तक पहुंच…

Leopard terror: Took away the child from the stairs of the house, admitted to hospital in critical condition

पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले था है। जंगलों से निकल कर गुलदार लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं। वहीं शुक्रवार देर शाम चंपावत के लोहाघाट में रायकोट कुंवर गांव में घर के आंगन में खेल रहे तीन वर्षीय एक बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया।

गुलदार को हमला करते देख परिवार वाले उसके पीछे दौड़े। किसी तरह से गुलदार के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया। घायल बच्चे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है, जहां पर उसको उपचार दिया जा रहा है। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में गश्त कर रही है।

जानकारी के अनुसार लोहाघाट के राईकोट कुंवर गांव में शुक्रवार देर शाम तीन वर्षीय आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर को गुलदार घर की सीढ़ियों से उठा ले गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन और ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे, लोगों का हल्ला सुन गुलदार करीब 200 मीटर बच्चे को खेत में बच्चे को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

आनन फानन में परिजन घायल बच्चे को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय इलाज के लिए लाए। डॉक्टर अजीम ने गंभीर रूप से घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक बच्चे के सर और चेहरे पर काफी गंभीर घाव हैं। बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है।

गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। राईकोट के ग्राम प्रधान प्रदीप कुंवर ने बताया कि घर के पास गुलदार के हमले काफी गंभीर बात है। ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।