अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। यह व्यक्ति जमन सिंह (58) हैं, जो दिल्ली की एक निजी संस्था में नौकरी करते हैं और छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। सुबह छह बजे वे रोजाना की तरह सैर के लिए निकले, लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उनकी तलाश शुरू की।
परिजनों के साथ पुलिस और स्थानीय ग्रामीण भी खोजबीन में जुट गए। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वे बग्वालीपोखर-कफड़ा मोटरमार्ग के पास झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। उन्हें तुरंत रानीखेत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया।
उत्तराखंड के जंगलों से सटे इलाकों में वन्यजीवों की बढ़ती आमद अब एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। खासकर तेंदुओं के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग अब सुबह-शाम अकेले बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन की मांग है कि वन विभाग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए और प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए।