गुलदार के आतंक ने डाला दीपावली के रंग में भंग : यहां दिन दहाड़े बकरी पर झपटा गुलदार

अल्मोड़ा। दीपावली के पर्व पर गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। दिन दहाड़े गुलदार एक ग्रामीण की बकरी को उठा ले गया। घटना…

Leopard

अल्मोड़ा। दीपावली के पर्व पर गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। दिन दहाड़े गुलदार एक ग्रामीण की बकरी को उठा ले गया। घटना हवालबाग विकासखंड के ग्राम सरना की है। आज दिन में गुलदार ने बहादुर सिंह की बकरी पर हमला बोल दिया। आपपास के लोगों के हो हल्ला करने पर वह बकरी को छोड़कर भाग निकला।


सरना गांव में ही दीपावली के दिन में जंगल में घास चर रही गाय पर भी गुलदार ने हमला किया था। जंगल ग्वाला गये लोगों के हो हल्ले पर गुलदार वहा से चला गया। लगातार दो दिन शिकार हाथ में निकलने के बाद से गुलदार काफी आक्रामक हो गया है और दिन में ही आबादी वाले क्षेत्र की ओर रूख कर रहा है। जूड़ कफून क्षेत्र के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरूरानी ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। बता दे कि लंबे समय से गुलदार के आतंक के चलते लोग भय के साये में जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है। अभी कुछ दिन पूर्व ही वन विभाग ने क्षेत्र में एक गुलदार को पकड़ा था बावजूद इसके गुलदार का आंतक कम होने का नाम नही ले रहा है।

https://uttranews.com/2019/10/28/pithoragar-me-tripal-murder-dahsat-sad-news-sorghati/