अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा वन क्षेत्र के टाटिक के पास गुलदार का एक शावक भटक रहा था| ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को वहां से उठा कर रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया| यहां शावक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया| वनक्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा की देखरेख में भूखे शावक को दूध पिलाने के बाद कुछ देर परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया गया|
मां से बिछड़ कर भटक रहा था गुलदार का शावक,वन विभाग ने दिया उपचार
अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा वन क्षेत्र के टाटिक के पास गुलदार का एक शावक भटक रहा था| ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की…