पांडेखोला में गुलदार (leopard)ने बनाई पिंजरे से दूरी,लेकिन घुमक्कड़ी करते देखा गया

leopard

IMG 20200713 202011

leopard made a distance from the cage in Pandekhola, but was seen wandering

leopard

अल्मोड़ा,13जुलाई 2020- नगर से लगे पांडेखोला क्षेत्र में गुलदार (leopard)की बेरोकटोक आमद जारी है.

वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाते हुए गश्त तो बढ़ा दी है लेकिन गुलदार(leopard) पिंजरे का रुख नहीं तर रहा है. लेकिन क्षेत्र में उसकी बेखौफ घुमक्कड़ी जारी है.

सोमवार को भी गुलदार (leopard)रोज की तरह एक तप्पड़ में बैठा दिखा जिसके बाद वहां फिर लोगों की भीड़ जुुटने लगी. हालांकि वन विभाग की टीम कई बार लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अपील करती रही लेकिन लोग मौके पर जुटे रहे.

लोगों का कहना है कि गुलदार के दिखते ही वहां लोग एकत्र हो रहे हैं जिससे गुलदार चौकन्ना हो जाता है. क्षेत्र के सभासद अमित साह मोनू ने भी लोगो से भीड़ न लगाकर वन विभाग को सहयोग करने की अपील की है.

अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

इस वीडियो को भी देखें