अल्मोड़ा ब्रेकिंग — 2 दिन के भीतर गुलदार का दूसरा हमला (Leopard Attack In Almora) , वृद्वा को बनाया शिकार

Leopard Attack in Almora within two days अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखण्ड से दुखद सूचना आ रही है। यहां पेटशाल के पास एक महिला को गुलदार (Leopard)…

breaking uttarakhand uttarakhand me rashan ki dukane lkhone par naya nirnay

Leopard Attack in Almora within two days

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखण्ड से दुखद सूचना आ रही है। यहां पेटशाल के पास एक महिला को गुलदार (Leopard) ने अपना निवाला बना लिया।

जानकारी के मुताबिक पेटशाल में आनंदी देवी पत्नी हरीश राम का शव यहां खेतो के पास बरामद हुआ। महिला की आयु 70 वर्ष बताई जा रही है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को दे दी हैमहिला के पति की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। जबकि पुत्रियों का विवाह हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पेटशाल की आनंदी देवी 75 पत्नी स्वर्गीय हरीश राम घर अपने घर में अकेली रहती थी और वह कल शाम से ही घर से लापता थी। आज दिन में ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की तो महिला का शव विक्षत शव घर से करीब 100 मीटर नीचे तथा पेटशाल मुख्य सड़क से 50 मीटर ऊपर बरामद हुआ।


दो दिन के भीतर गुलदार (Leopard) के हमले की यह दूसरी घटना है। इससे 2 दिन पूर्व ही डुंगरी गांव में गुलदार ने 2 साल के मासूम को अपना निवाला बना दिया था।


सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके को रवाना हो गई है। वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर सही स्थिति पता चल सकेंगी।
हमारी नजर इस खबर पर बनी हुई हैै। कृपया पढ़ते रहे uttranews.com

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw