ब्रेकिंग न्यूज -: यहां गुलदार ने ली दस वर्षीय बालिका की जान गांव में दहशत का माहौल

पौड़ी-पौड़ी जनपद में पाबौ ब्लाक के सरणा गांव में गुलदार ने 10 वर्षीय मासूम की जान ले ली| गुलदार के इस हमले में 2 महिलाये…

पौड़ी-पौड़ी जनपद में पाबौ ब्लाक के सरणा गांव में गुलदार ने 10 वर्षीय मासूम की जान ले ली| गुलदार के इस हमले में 2 महिलाये भी घायल हो गई घायलो का पौड़ी जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है| खेतो में काम करने के दौरान गुलदार ने हमला किया दहशत में आए ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है|