leopard, mahila ko utha le gaya guldaar
हल्द्वानी, 11 जुलाई 2020
गुलदार(leopard) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक गुलदार लोगों को अपना शिकार बना रहा है.काठगोदाम क्षेत्र में घास काटने जंगल गई एक वृद्ध महिला को गुलदार उठा ले गया.
मिली जानकारी के मुताबिक गौला बैराज, काठगोदाम निवासी 62 वर्षीय पुष्पा सांगुड़ी शेरकोट जंगल में घास काटने गई थी. घात लगाए गुलदार(leopard) ने महिला पर हमला कर दिया.
वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने हो—हल्ला किया लेकिन गुलदार (leopard) महिला को अपने साथ लेकर जंगल की ओर भाग गया.
इधर लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची, जहां ग्रामीणों के साथ टीम महिला की खोज में जुटी हुई है. फिलहाल महिला की मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बताते चले कि बीते दिनों काठगोदाम क्षेत्र में एक 58 वर्षीय महिला को गुलदार ने मार डाला था. जिसके बाद गुलदार लगातार आस पास के क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा था. लोग वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
आदमखोर गुलदार के नहीं पकड़े जाने पर लोगों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है.
अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे