पेटशाल में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए कैमरा ट्रैप, दो जगह लगाए कैमरा

पेटशाल में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए कैमरा ट्रैप, दो जगह लगाए कैमरा

IMG 20191013 WA0021
IMG 20191013 WA0022

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा वन क्षेत्र के पेटशाल क्षेत्र में अधेड़ को निवाला बनाने वाले गुलदार को पकड़ने को वन विभाग ने पिंजरे के साथ ही उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे की मदद ली जा रही है|
डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि वनकर्मियों के द्वारा घटना स्थल पर लगातार गश्त किया जा रहा है। गुलदार की स्थिति का आकलन करने हेतु दो स्थानों पर कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है। वनकर्मियों द्वारा गश्त करने के साथ ही स्थानीय लोगो में गुलदार से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने का काम भी किया जा रहा है ।

IMG 20191013 WA0021
advt