अल्मोड़ा:05 अप्रैल- अल्मोड़ा वन क्षेत्र के कठपुड़िया के पपोली गांव में दो लोगों पर हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग ने पिंजरे पर कैद (leopard in cage)कर लिया है|
इस गुलदार को वन विभाग ने पिंजरा लगाने के दो घंटे में ही पकड़ने का दावा किया है|
रविवार को पपोली के पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह पर गुलदार ने घर के पास ही हमला कर घायल कर दिया|
दोनों को जिला अस्पताल लाया गया था, इसके बाद ऐहतियात बरतते हुए
वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया था|
वनक्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि गुलदार का रेस्क्यू कर लिया गया है और फिलहाल वह रेस्क्क्यू सेंटर में है| सोमवार को उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा|
गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत थी गुलदार के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है|