Almora- गुलदार (Leopard)के विचरण क्षेत्र में वन विभाग ने लगाई गश्त

अल्मोड़ा, 08 जून 2021- अल्मोड़ा नगर में तेंदुए(Leopard) के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने गुलदार के विचरण क्षेत्र में गश्त लगाई।  लगातार पांचवें…

d60767fce58d25a32ec84f8c90ded2da

अल्मोड़ा, 08 जून 2021- अल्मोड़ा नगर में तेंदुए(Leopard) के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने गुलदार के विचरण क्षेत्र में गश्त लगाई।

 लगातार पांचवें दिन वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम के वार्ता कर लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू )एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के पांडेखोला कर्नाटक खोला में गस्त अभियान चलाया गया ।

जिसके तहत पूरे क्षेत्र में गश्त की गई एवं पटाखे फोड़े गए इस गस्त अभियान में लक्ष्मेश्वर सभासद अमित साह (मोनू ),वन विभाग के वन दरोगा भुवन टम्टा, विक्की कुमार एवं स्थानीय नागरिक  नरेंद्र बिष्ट आदि रहे ।