यहां पानी के टैंक में गिरा गुलदार,मौके पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

यहां देखें पूरा वीडियो डेस्क :- टिहरी क्षेत्र के धनोल्टी मज्याड़ी गाँव के टैंक में एक गुलदार गिर गया, पानी के इस टैंक में पानी…

IMG 20190418 184548

यहां देखें पूरा वीडियो

डेस्क :- टिहरी क्षेत्र के धनोल्टी मज्याड़ी गाँव के टैंक में एक गुलदार गिर गया, पानी के इस टैंक में पानी कम था लेकिन टैंक की तलहटी में एकत्र कीचड़ में गुलदार पूरी तरह सन गया और चोटिल भी हो गया |
घटना की सूचना के बाद कंडीसौड़ तहसील प्रशासन व वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची | स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम ने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर पिंजरा मंगाया है, गुलदार को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है |

IMG 20190418 184531