ब्रेकिंग — तार के फंदे में फंसने से गुलदार(leopard) की मौत

बुधवार 27 मई 2020, leopard dies due to being stuck in a wire trap नकुल पंत लोहाघाट। नेपाल सीमावर्ती लोहाघाट विकासखंड के पुलहिंडोला बाजार में…

leopard dies due to being stuck in a wire trap

बुधवार 27 मई 2020, leopard dies due to being stuck in a wire trap

नकुल पंत

लोहाघाट। नेपाल सीमावर्ती लोहाघाट विकासखंड के पुलहिंडोला बाजार में तार के फंदे में फंसने से गुलदार (leopard) की मौत हो गई।


बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे वन विभाग को गुलदार (leopard) के फंसे होने की सूचना मिली सूचना मिलने पर रेंजर दीप चंद्र जोशी की टीम 9:00 बजे मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक गुलदार की मौत हो चुकी थी।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw


अनुमान लगाया जा रहा है कि मादा गुलदार रात में ही तार में फंस गया होगा । सुबह 6:00 बजे लोगों ने गुलदार को फंसा हुआ देखा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते टीम तथा ट्रेंकुलाइज गन पहुंच गई होती तो गुलदार को बचाया जा सकता थ
, गुलदार मादा है। गुलदार के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद जलाकर नष्ट कर दिया गया है।

मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने बताया कि जिस जगह पर गुलदार फंसा हुआ था उससे कुछ दूरी पर एक फंदा ओर पाया गया है।


बड़ा सवाल आंखिर खुले जंगल में फांसी का फंदा लगाने वाला कौन है और कही इसके तार किसी गिरोह से संबधित तो नही है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के पास इसका कोई जबाब नही है। चंपावत में वन महकमा ससांधनों की कमी से जूझ रहा है और विभाग के पास गुलदार को टेंकुलाइज करने के लिये भी कोई व्यवस्था नही है। वन विभाग की संवेदनहीनता ओर तस्करी में वृद्धि के चलते गुलदारों की संख्या में कमी नजर आ रही है। रेंजर के अनुसार केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है