आंगन में खेल रही मासूम पर गुलदार ने किया हमला ,मौत ,मां का रो रो कर बुरा हाल

उत्तराखंड के पहाड़ के क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। वही अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत गहड़ में घर के आंगन…

n54223028616959698836648ad8c97afec7d206dc117dee227e87d936a25489af0b2e0e33486d3b7751abe4

उत्तराखंड के पहाड़ के क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। वही अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत गहड़ में घर के आंगन पर खेल रही एक मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रहीं थी , इस बीच गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया, जैसे गुलदार ने आंगन से बच्ची को उठाया वैसे ही बच्ची की मां चिल्ला गई , और गुलदार के पीछे दौड़ गई साथ ही ग्रामीण की भी गुलदार के पीछे दौड़ पड़े।

इसके बाद गुलदार बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया। लेकिन ग्रामीणों के वहां पहुंचने तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। ढाई साल की बच्ची मौत पर मां व परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।