ब्रेकिंग न्यूज: घात लगाए बैठे गुलदार (Leopard) ने किशोर पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

रामनगर सहयोगी, 9 अप्रैल 2020नैनीताल जिले के रामनगर में घात लगाए बैठे गुलदार (Leopard) ने एक किशोर पर हमला कर दिया. इस घटना में किशोर…

Leopard

रामनगर सहयोगी, 9 अप्रैल 2020
नैनीताल जिले के रामनगर में घात लगाए बैठे गुलदार (Leopard) ने एक किशोर पर हमला कर दिया. इस घटना में किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया. किशोर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के ग्राम पटरानी निवासी राहुल कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र भुवन चन्द्र गुरुवार यानि आज दोपहर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल किनारे शौच कर रहा था.

जंगल में झाड़ियों के बीच पहले से घात लगाए बैठे गुलदार (Leopard) ने राहुल पर हमला कर दिया. राहुल की चीख पुकार सुन कुछ दूरी पर खड़े उसके पिता भुवन ने घटनास्थल को दौड़ लगाई. इस दौरान गुलदार (Leopard) ने भुवन पर भी अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वह बाल—बाल बच गया.

किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए पिता—पुत्र के शोरगुल करने के बाद गुलदार (Leopard) वहां से भाग गया. इस घटना में राहुल बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है.

मामले में रेंजर विपिन कुमार ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों को भेजा रहा है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आस पास टीम द्वारा गश्त की जायेगी तथा घायल को नियमानुसार विभाग की ओर से मुआवजा देने की कार्यवाही की जायेगी.