shishu-mandir

स्कूल में चल रहा था ध्वजारोहण कार्यक्रम, अचानक गुलदार ने कर दिया हमला… वन दरोगा समेत 4 लोग घायल

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
प्रतीकात्मक फोटो— उत्तरा न्यूज

leopard attacked, 4 people including forest inspector injured, गुलदार

Screenshot-5

नई ​टिहरी, 15 अगस्त 2020 टिहरी के कीर्तिनगर ब्लाक के मलेथा गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब​ स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें एक वन दरोगा समेत 4 लोग घायल हो गए.

new-modern
gyan-vigyan

मलेथा गांव में पिछले कुछ समय से गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है. गुलदार के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है.

घटना आज सुबह की है. मलेथा गांव के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान अचानक गुलदार ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें

अल्मोड़ा: प्रो. भंडारी के कुलपति बनने पर अतिथि​ शिक्षकों ने जताई खुशी

गुलदार के हमले में वन दरोगा माणिकनाथ रेंज डागचौरा दुर्लभ सिह भंडारी (40 वर्ष), अंकित कुमार पुत्र सुंदर लाल (26 वर्ष), मनीष सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी(21 वर्ष) व हिमांशु नेगी पुत्र हरीश सिह नेगी (22 वर्ष) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

गुलदार के हमले में वन दरोगा दुर्लभ सिंह के पीठ पर कई गहरे घाव हुए है. वही, अन्य 3 लोगों के पीठ, हाथ व पैर में कई गहरे घाव कर दिए. चारों को पास के नजदीकी अस्पताल में उपचार के ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें

दुखद हादसा: गुलदार(leopard) ने युवती को बनाया शिकार… घर के बरामदे में सोयी थी युवती

बताते चले कि इससे पहले बीते 8 अगस्त को गुलदार ने एक युवती को अपना निवाला बना लिया था. ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया है, लेकिन गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पा रहा है.

एक सप्ताह बाद गुलदार के दूसरे हमले से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर है.