अल्मोड़ा में नहाने गए बच्चे बच्चे पर झपटे गुलदार से भिड़ा युवक,गुलदार के हमले में हुआ घायल

अल्मोड़ा:- पेटशाल के पास डुंगरी गांव में गुलदार के आतंक से लोग परेशान है, दो लोग पूर्व में गुलगार का निवाला बन चुके हैं,गुरुवार को…

IMG 20190613 WA0127
IMG 20190613 WA0127

अल्मोड़ा:- पेटशाल के पास डुंगरी गांव में गुलदार के आतंक से लोग परेशान है, दो लोग पूर्व में गुलगार का निवाला बन चुके हैं,गुरुवार को एक बार फिर गुलदार ने गांव के बच्चों के साथ नदी में गए एक बच्चे पर हमला कर दिया, संयोग से वहीं मौजूद गांव के युवक विनोद कुमार ने बच्चे को धक्का मार दिया, इस बीच आक्रामक गुलदार ने विनोद कुमार पर हमला कर दिया लोगों का शोरगुल छोड़ गुलदार वहां से भाग गया, लेकिन तब तक 26 वर्षीय विनोद घायल हो चुका था, ग्राम प्रधान जीत सिंह ने वन विभाग को सूचना दी और वन विभाग स्थानीस स्तर पर प्राथमिक उपचार करा कर अपने वाहन से उसे अल्मोड़ा जिला अस्पताल लाए जहां उसका उपचार चल रहा है, ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव मे यह तीसरी घटना है पूर्व में दो लोगों को गुलदार मार चुका है इसके बाद गांव में भय का माहौल है| उन्होंने वन विभाग से जल्द पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है| डा.सौरव जोशी ने बताया कि घा़यल को पांच टांके लगे हैं|