अल्मोड़ा में तेंदुआ का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। भैसियाछाना विकासखण्ड के सील में तेंदुएं ने एक स्कूटी सवार पर हमला कर दिया।
घटना शाम के 5 बजे के आसपास की है, यहां तेंदुआ ग्राम पंचायत सील के तोक धारी में एक स्कूटी सवार पर झपट गया। उनके हो हल्ला करने पर तेंदुआ वहां से भाग गया। जाते जाते तेंदुआ नंदन प्रसाद के पांव में घाव कर गया। इससे पहले तेंदुएं ने बकरियों को निवाला बनाया था।लोगों ने वन विभाग से तेंदुएं को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने की मांग की हैं। वही इस घटना से लोग दहशत में है।