ब्रेकिंग:-अल्मोड़ा में यहां घर के पास ही अधेड़ को गुलदार ने बनाया निवाला,गांव में दहशत का माहौल

ब्रेकिंग:-अल्मोड़ा में यहां घर के पास ही अधेड़ को गुलदार ने बनाया निवाला,गांव में दहशत का माहौल

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- शौच के लिए घर से बाहर निकले एक अधेड़ परिवार के लोगों को बुरी तरह घायल मिले, उनके मुंह व गले पर जख्म के निशान थे, परिजनों का कहना था कि उनपर पर गुलदार ने हमला कर दिया|

परिजन उसे अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| घटना के बाद गांव में भय व दहशत का माहौल है|


जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लाँक के डोबा गांव निवासी डिगर सिंह शुक्रवार की शाम शौच के लिए घर से बार आए थे, शौचालय घर से पीछे की ओर है इसी बीच परिजनों को वह गंभीर हालत में मिले परिजनों का कहना है कि घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया|

डिगर सिंह के मुंह के आसपास गहरे जख्म के निशान हैं| परिजन रात में ही उन्हें अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी रात में ही अस्पताल पहुंच गई थी|वनक्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा भी अस्पताल पहुंची| शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा


मृतक डिगर सिंह वाहन चला कर अपनी आजीविका चलाते थे| परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर थी|


क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी ने तत्काल प्रभावित परिवार को समुचित मुआवजा देने व परिवार की आजीविका की व्यवस्था करने की मांग की है| उन्होंने गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग भी की है|
इधर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह चौहान ने जल्द हमलावर गुलदार को पकड़ने की मांग की है| उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े की गुलदार आबादी क्षेत्र में दिख रहा है जिससे लोगों में काफी दहशत है|

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos