पांडेखोला में दिनदहाड़े दिखा गुलदार(leopard) लोगों में दहशत

leopard

leopard

Panic in leopard in broad daylight in Pandekhola

अल्मोड़ा,19जून2020—नगर से लगे पांडेखोला के पास एक सूनसान क्षेत्र में दिन दहाड़े गुलदार(leopard) देखे जाने से लोगों में दहशत फैल गई.

guldar photo 1 1


खबर की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई, गुलदार अपने स्थान से टस से मस नहीं हुआ.

पांडेखोला से लोअर मालरोड मार्ग में एक रेस्टोरेंट के ठीक नीचे गधेरे में शाम के समय गुलदार देखे जाने की घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया.

guldar 22 1

गुलदार(leopard) गधेरे के किनारे एक तप्पड़ में बैठा हुआ था. लोगों की भीड़ उमड़ने और शोरगुल के बावजूद भी गुलदार वहां से टस से मस नहीं हुआ. बाद में जिसने भी सुना वह मौके पर पहुंच गया.

guldar 3

और वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई. लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि यह गुलदार(leopard) पिछले दो दिनों से यहां लगातार दिख रहा है इससे क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है.

उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की जानकारी वनविभाग के अधिकारियों को दे दी गई है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे इस यूट्यूब लिंक को क्लिक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw