अल्मोड़ा में यहां खेतों में पड़ा हुआ मिला गुलदार(leopard), भीड़ जुटी

leopard

IMG 20200722 WA0041 1

Found leopard lying in fields here in Almora, crowd gathered

मनान के मझेड़ा में एक गुलदार(leopard) खेत के किनारे चित लेटा हुआ मिला इसके बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई

अल्मोड़ा,22 जुलाई 2020- अल्मोड़ा के मनान में बुधवार की सुबह एक गुलदार (leopard)खेतों में पड़ा मिला.

IMG 20200722 WA0041 1


बाद में लोगों की आहट सुन गुलदार उठ गया और गर्राने लगा. माना जा रहा है कि गुलदार या तो बीमार है या घायल. फिलहाल लोगों ने वन विभाग को सूचना दे दी है.

मनान क्षेत्र के मझेड़ा में बुधवार की सुबह लोगों ने आबादी क्षेत्र के पास एक खेत में गुलदार(leopard) को चित पड़ा हुआ देखा, कुछ लोग आहट लेने की कोशिश करने लगे तब गुलदार सांसे ले रहा था बाद में वहां लोगों की भीड़ लग गई और लोगों की आहट पाकर गुलदार उठने की कोशिश करते हुए गुर्राने लगा. तब जाकर लोग दूर छिटके, इस दौरान गुलदार एक लकड़ी को मुंह में दबाए खेलता नजर आया.फिलहाल वन विभाग को सूचना दे दी गई है और लोगों की भीड़ वहीं जुटी हुई है.

IMG 20200722 WA0023 1

अल्मोड़ा से वन विभाग की रेस्क्यू टीम के आने का इंतजार है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलदार(leopard) घायल लग रहा है और अपने पिछले हिस्से को अधिक नहीं उठा पा रहा है.