अल्मोड़ा से सटे गोलना करड़िया में लगातार दिख रहा है गुलदार (leopard), दहशत के साए में लोग

नगर से लगे गोलनाकरड़िया में लगातार दिख रहा है गुलदार(leopard), दहशत के साए में लोग

IMG 20200508 WA0009
IMG 20200508 WA0013

अल्मोड़ा: 08मई 2020- नगर से लगे गोलनाकरड़िया में गुलदार(leopard) के आतंक से लोग दहशत के साए में हैं, यहां लोगों को घरों के आसपास पिछले कई दिनों से गुलदार(leopard) घूमते हुए नजर आ रहा है.


स्थानीय नागरिकों के अनुसार गुलदार(leopard) अपने शावकों के साथ भी है और आए दिन लोगों के घरों के आसपास विचरण कर रहा है
.


इधर इसी समस्या को लेकर बीडीसी सदस्य गोविंद राम व ग्राम प्रधान हंसा मर्तोलिया ने भी वन विभाग को ज्ञापन दिया था.

IMG 20200508 WA0008 2


लोगों की समस्या को देख शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने गांव का दौरा किया और लोगों की समस्या सुनी. लोगों ने गांव में पिंजरा लगाने की भी मांग उठाई जिसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया.