Uttarakhand-घास के लिये जा रही थी महिला अचानक सामने आ गया गुलदार,बामुश्किल बची जान

Uttarakhand corona update- सक्रिय मामलों की संख्या हुई 179 नैनीताल ​जिले के ज्योलीकोट इलाके में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।चोपड़ा…

Uttarakhand corona update- सक्रिय मामलों की संख्या हुई 179

नैनीताल ​जिले के ज्योलीकोट इलाके में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।चोपड़ा के दांगडा गांव में महिला का गुलदार से आमना सामना हो गया और वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग गयी। उसे हल्की फुल्की चोट आयी है।

uttarakhand- गुलदार की खाल के साथ दो युवक गिरफ्तार

यह घटना शुक्रवार के दोपहर दो बजे के आसपास की है। दांगडा गांव के पूर्व प्रधान जीवन चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया बताया कि चंदन सिंह की पुष्पा जीना पत्नी अपने घर से खेतों की ओर घास के लिये निकली थी कि उसके सामने गुलदार आ गया। बदहवास महिला किसी तरह से वहां से निकल सकी।


घटना की जानकारी मिलने के बाद उप रेंज अधिकारी आनन्द लाल मौके पर गये और घटना की जानकारी ली। उन्होने बताया कि शिकारी हरीश धामी मौके पर तैनात है और उनके साथ अन्य शिकारियों की तैनाती के लिये विभाग प्रयासरत है।