अल्मोड़ा में आईटीआई के छात्र-छात्राओं को दी गई विधिक जानकारियां

Legal information given to ITI students in Almora अल्मोड़ा:: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से…

Screenshot 20240928 075254

Legal information given to ITI students in Almora

अल्मोड़ा:: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आईटीआई फलसीमा और जनार्जन मे छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनी जानकारियां प्रदान की गई।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री शचि शर्मा अल्मोड़ा द्वारा पण्डित जनार्जन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आर टी आई अल्मोड़ा व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फालसीमा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


शिविरो में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नागरिकों के अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों, निशुल्क विधिक सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता, नालसा टोल – फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, घरेलू हिंसा के तहत महिलाओं के विशेष कानूनी अधिकार, POSH Act, नालसा ( नशीली दवाओं के दुरूपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, स्वच्छता तथा वृक्षों का महत्व आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं Anti drug campaign की वीडियो भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिखाई गयी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फालसीमा में अखिलेश चौहान एवं श्रीमती रश्मि भट्ट,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात के नियमों,सड़क सुरक्षा के नियम,मोटर वाहन संशोधन अधिनियम की संक्षिप्त जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई।

शिविरो में प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकगण एवं पैरा लीगल वालिंटियर सुनीता रानी व शोभा लोहनी उपस्थित रहीं।