Almora- विधिक जागरूकता हेतु जिला न्यायालय परिसर से मोबाईल वैन रवाना

अल्मोड़ा। 8 नवम्बर, 2021- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के तत्वाधान में जनपद अल्मोड़ा में…

IMG 20211108 WA0021

अल्मोड़ा। 8 नवम्बर, 2021- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के तत्वाधान में जनपद अल्मोड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव व विधिक सेवा सप्ताह के तहत दिनाँक 8 नवम्बर, 2021 से दिनांक 14 नवम्बर, 2021 तक मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविरों, कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर आज मलिक मजहर सुल्तान जिला जज/अध्यक्ष, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा जिला न्यायालय परिसर, अल्मोड़ा से मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर भावदीप रावते, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा, रवि शंकर मिश्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करिश्मा डंगवाल सिविल जज (जू0डि0) उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया मोबाईल वैन दिनाँक 8 नवम्बर, 2021 को तहसील अल्मोड़ा, दिनाँक 9 नवम्बर, 2021 को तहसील रानीखेत, दिनाँक 10 नवम्बर, 2021 तहसील द्वाराहाट, दिनाँक 11 नवम्बर, 2021 को तहसील चौखुटिया दिनांक 12 नवम्बर, 2021 को तहसील भिकियासेन 13 नवम्बर, 2021 को स्याल्दे 14 नवम्बर, 2021 को सोमेश्वर तहसील में विधिक जागरूकता शिविरों, कार्यक्रमों का संचालन करेंगी।