Legal awareness camp organized on International Day against Drug Abuse
अल्मोड़ा, 26 जून 2024- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय व प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा द्वारा बुधवार को जिला कारागार अल्मोड़ा व सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया ।
जिसमें सचिव शचि शर्मा द्वारा वहां उपस्थित व्यक्तियों को नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना )2015, नशे के दुष्प्रभाव, धारा 111 भारतीय न्याय संहिता, 2023 तथा सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त तक आयोजित विशेष लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई।
जिला कारागार में आयोजित शिविर में जेल अधीक्षक,जेल पैरा लीगल वालिंटियर सुन्दर सिंह रौतेला, रिटेनर अधिवक्ता तुलसी जौहरी व पैरा लीगल वालिंटियर नीता नेगी एवं सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में आयोजित शिविर में प्रधानाचार्य सीपी भैसोड़ा ,अध्यापकगण व पैरा लीगल वालिंटियर भावना तिवारी उपस्थित रहीं।