Almora:: अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मानसखंड विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया विधिक जागरुकता शिविर

Legal awareness camp organized at Manaskhand Science Center on International Labor Day अल्मोड़ा, 01 मई 2024- अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर…

Legal awareness camp organized at Manaskhand Science Center on International Labor Day

अल्मोड़ा, 01 मई 2024- अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मानसखंड विज्ञान केन्द्र स्यालीधार में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।


सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा की मौजूदगी में आयोजित शिविर में निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया।


इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा उपस्थित श्रमिकों को विभिन्न श्रम कानूनों, नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2015, श्रम विभाग में संचालित कानूनी सेवा क्लिनिक,श्रमिक पंजीकरण,नवीनीकरण आदि व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यो, नालसा पोर्टल (LSMS व LAIS), बालकों हेतु अनिवार्य शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण,जंगलों में लगने वाली आग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान, वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव,साइबर अपराध,रिवेंज पोर्न, साइबर स्टाकिंग,साइबर,साइबर बुलिंग,साइबर सैल नं 1930, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, निशुल्क विधिक सहायता, गौरा शक्ति एप, नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, बाल विवाह प्रतिबंध,बाल श्रम प्रतिबंध के अलावा आगामी 11मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई।

शिविर में विज्ञान केन्द्र के प्रभारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० नवीन चन्द्र जोशी ने भी श्रम अधिकारों की जानकारी दी।
इस मौके पर एमकेएसएस के कार्मिक व स्टाफ एवं पैरा लीगल वालियंटर विनिता आर्या उपस्थित रही।