Nainital- कंप्यूटर, शोध एवं बौद्धिक सम्पदा अधिकार विषय पर व्याख्यान

नैनीताल। वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता और शोध में कंप्यूटर की आवश्यकता को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल Nainital के निदेशक, शोध एवं प्रसार…

IMG 20201002 WA0000

नैनीताल। वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता और शोध में कंप्यूटर की आवश्यकता को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल Nainital के निदेशक, शोध एवं प्रसार निदेशालय प्रो.ललित तिवारी द्वारा प्री-पीएचडी के शोधार्थियों को कंप्यूटर, शोध एवम् बौद्धिक सम्पदा अधिकार विषय पर व्याख्यान दिया गया।

यह भी पढ़े..

उत्तराखंड के बाद हरियाणा में सियासी हलचल तेज, बीजेपी BJP Party को लग सकता है झटका

Nainital- प्रो. तिवारी ने कहा कि शोधार्थियों को अनुशासित रहकर चरणबद्ध तरीके से अपना शोध कार्य पूरा करना चाहिए। उन्होंने कंप्यूटर की पांच पीढ़ियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कंप्यूटर शोध में मददगार है तथा शोध प्रक्रिया को सरल बनाता है। उन्होनें शोध में प्लेग्रिज्म के महत्व को भी समझाया।

यह भी पढ़े..

Uttarakhand- कौन होगा 11 वां मुख्यमंत्री, अटकलों का दौर शुरू

Uttarakhand culture- कोई लौटा दो मेरा बचपन, कोई लौटा दो हमारी फूलदेई

प्रो.तिवारी ने कहा कि मानव मस्तिष्क रचनात्मकता का जननी है और रचनात्मकता के अधिकार सुरक्षित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शोधार्थियों को रचनात्मक शोध करना चाहिए तथा अपनी पूर्ण ऊर्जा का प्रयोग करें। उनके व्याख्यान के दौरान विज्ञान वर्ग के अनेक शोधार्थी उपस्थित रहें।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/