छोड़िए स्वीटजरलैंड घूम आइए भारत के इस खूबसूरत गांव में, जाने पहुंचने का आसान तरीका

क्या आपने कभी किसी नाव को पानी में तैरते हुए देखा है आपने ऐसी तस्वीर अपने कई बार ली होगी लेकिन खास बात यह है…

Screenshot 20240409 154235 Chrome

क्या आपने कभी किसी नाव को पानी में तैरते हुए देखा है आपने ऐसी तस्वीर अपने कई बार ली होगी लेकिन खास बात यह है कि बहुत से लोगों को लगता है कि यह जगह भारत की नहीं है। यह किसी फॉरेन कंट्री की तस्वीर है लेकिन यह गलत है। यह जगह भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र का है। यह जगह मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित है।

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और अब हर कोई घूमने के लिए खूबसूरत जगह की तलाश कर रहा है। ऐसे में हम जिस जगह के बारे में बात कर रहे हैं वह भारत के स्विट्जरलैंड से काम नहीं है और बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि यह जगह भारत मे ही है। इसलिए आई जानते हैं इस खूबसूरत जगह के बारे में और यह भी जानते हैं कि कैसे पहुंचा जा सकता है यहां

कहां है डॉकि झील?

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित डॉकि झील, जिसे उमंगोट नदी भी कहा जाता है, गर्मी के मौसम में घूमने के लिए यह एक शानदार जगह है। डॉकि झील अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस है।

डॉकि झील की खूबसूरती

यह झील चारों ओर से हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है और इसका पानी क्रिस्टल की तरह साफ है। इस झील के किनारे बांस के पेड़ों की कतारे लगी है और रंग-बिरंगे फूल भी जगह-जगह पर दिखाई देंगे। यह सब मिलकर इस जगह को बहुत खूबसूरत बनाते हैं।

एशिया का सबसे स्वच्छ गांव

डॉकि झील, मावलिनोंग गांव के पास स्थित है, जिसे 2003 में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव का खिताब दिया गया था। गांव के लोग स्वच्छता के प्रति बहुत जागरूक हैं और वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हैं।

डॉकि झील कैसे पहुंचे?

ये जगह डॉकि गांव में है, यहां भारत और बांग्लादेश का बॉर्डर भी है। डॉकि झील पहुंचने का सबसे आसान तरीका शिलांग से टैक्सी से जाना है शिलांग से डॉकि झील की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है।

डॉकि झील में क्या करें?

डॉकि झील में आप नौका विहार का आनंद ले सकते हैं, झील के किनारे टहल सकते हैं, या पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं। आप झील के किनारे बने छोटे-छोटे रेस्टोरेंट में बैठकर स्थानीय व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं।