घर के आंगन से बच्ची को उठा ले गया गुलदार,क्षत विक्षत हालत में मिला शव

बेरीनाग। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, गुरुवार शाम चौड़मन्या चचरैत गांव में एक गुलदार 4 साल की बच्ची को…

news

बेरीनाग। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, गुरुवार शाम चौड़मन्या चचरैत गांव में एक गुलदार 4 साल की बच्ची को घर के आंगन से उठा ले गया। बच्ची की पुकार सुनकर परिजन गुलदार के पीछे जंगल की तरफ दौड़े, परन्तु बच्ची को नहीं बचाया जा सका।

जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े आठ बजे शंकर दत्त की 4 साल की बेटी घर के आंगन में खेल रही थी, इसी बीच घर के पास ही झाड़ियों में छिपे गुलदार ने घात लगाकर बच्ची पर हमला कर दिया।

इधर घर के आंगन से बच्ची को गुलदार के उठाकर ले जाने की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की,घटना के तीन घंटे बाद क्षत विक्षत हालत में बच्ची का शव बरामद हुआ।