बड़ी खबर-द्वाराहाट के विधायक व पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

द्वाराहाट के विधायक व पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Big news – lawsuit filed against Dwarahat MLA and wife द्वाराहाट के विधायक व पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

File photo

देहरादून:- देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है , द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने विधायक महेश नेगी और विधायक की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
यौन शोषण मामले में नेहरुकलोनी में मुकदमा यह मुकदमी दर्ज किया गया है।

मामले में धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| कोर्ट के आदेशों के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है।
विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज न होने को लेकर एप्लिकेशन लगाई थी| जिसके बाद
एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था|
कोर्ट ने नेहरू कालोनी पुलिस को अविलंब मुकदमा दर्ज करने ओर विवेचना शुरू करने के दिये आदेश दिये साथ ही कोर्ट ने विधायक पर दुष्कर्म का मुकदमा ओर उनकी पत्नी को भी सहअभियुक्त बनाने के आदेश दिए|