ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच रहे थे लॉरेंस विश्नोई प्रिंटेड टी-शर्ट, महाराष्ट्र साइबर सेल में केस किया दर्ज

महाराष्ट्र साइबर सेल ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट अर्ली एक्सप्रेस TeeShopper और Etsy के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि यह सभी…

Lawrence Bishnoi was selling printed T-shirts on online website, case registered in Maharashtra Cyber ​​Cell

महाराष्ट्र साइबर सेल ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट अर्ली एक्सप्रेस TeeShopper और Etsy के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि यह सभी लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम की तस्वीर वाली शर्ट बेच रहे थे। इन उत्पादों को युवाओं के बीच अपराध को बढ़ावा देने के रूप में देखा गया जो काफी खतरनाक है।

यह कार्रवाई भारतीय दंड संहिता (BNS) 2023 और IT एक्ट 2000 के तहत की गई है। विभाग का उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कंटेंट को रोकना है, जो समाज में अशांति पैदा कर सकता है और युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकता है।

इससे पहले मीशो भी विवादों का सामना कर चुका है जब उसने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट को बेचा था। इस पर फिल्म निर्माता अलीशन जाफरी ने इसे “भारत की ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन” का उदाहरण बताया था।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि जब पुलिस और एनआईए गैंग क्राइम को रोकने में संघर्ष कर रही है। तब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऐसे गैंगस्टर के कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं।

मीशो ने इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की और इन शर्ट को अपनी साइट से हटा दिया और इसके बाद एक बयान भी जारी किया गया था। मीशो ने कहा था कि वह हमेशा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित शॉपिंग प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।