कानून मंत्री किरेन रिजिजू की कार एक ट्रक से टकरा गई। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू बुलेटप्रूफ कार में बैठकर कश्मीर के बनिहाल जा रहे थे, कि अचानक उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लेन बदलने की गलती के कारण हादसा घटित हुआ। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक से कानून मंत्री की कार की टक्कर हुई वह पूरी तरह से लोड था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी मुकेश सिंह ने बताया कि ” सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है और यह एक छोटा एक्सीडेंट था, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”