पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने कहा – लाठीचार्ज (Lathicharge) की घटना पर जनता से माफी मांगे मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिवालीखाल की लाठी चार्ज (Lathicharge) की घटना को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर हमलावर हैं। यहां देखें संबंधित वीडियो गैरसैंण, 04 मार्च…

Screenshot 20210304 1048112

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिवालीखाल की लाठी चार्ज (Lathicharge) की घटना को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

यहां देखें संबंधित वीडियो

गैरसैंण, 04 मार्च 2021- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिवालीखाल की लाठी चार्ज (Lathicharge) की घटना को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

Corona vaccination-अल्मोड़ा में दूसरे चरण के तहत 3 दिन में 1075 को लगी कोरोना वैक्सीन


हरीश रावत ने भराड़ीसैण पहुंच कर जहां सूबे की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला, तो वहीं कहा की सरकार को दिवालीखाल की घटना पर घाट के ग्रामीणों से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा की लाठियां चलाने वाली सरकार ने भराड़ीसैण में कंटीले तार भी जनता के लिए लगा दिए।
हरीश रावत ने कहा कि सीएम को सबसे पहले घाट जाकर वहां सड़क के चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास करना चाहिए और लाठी चार्ज के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज (Lathicharge) की घटना की जांच हाइकोर्ट के जज से करवाई जाय उससे कम कोई जांच स्वीकार नहीं है।


हरीश रावत ने दिवालीखाल में हुए लाठीचार्ज (Lathicharge) को शर्मनाक बताते हुए कहा कि अपनी बात कहने आयी महिलाओं और वृद्धों पर लाठीचार्ज किया गया, ग्रीष्कालीन राजधानी में बजट सत्र आहूत किया ओर लाठीचार्ज से इसकी शुरुवात की।

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw