उन्होंने कहा कि छात्रों का प्रतिनिधि होने के नाते अध्यक्ष आंदोलन कर रहे थे उन्हें एक साजिश के तहत फंसाकर जेल भेजा गया है यदि जल्द ही अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा|
जारी बयान में रावत ने कहा कि अल्मोड़ा में प्रशासन उदासीन रवैये से काम कर रहा है,यहां 15 दिन से चल रहे मौत के कुएं की जांच हासदा होने के बाद की जा रही है, यानि इतने दिनों तक बिना अनुमति के ही स्टंट संचालित किया जा रहा था| उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस प्रकार की कार्यशैली के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा|