Update पंचायत चुनाव रिजल्ट 2— उत्तरकाशी के इस गांव में में दो मतों से तय हुआ परिणाम

पंचायत चुनाव रिजल्ट— उत्तरकाशी के इस गांव में में दो मतों से तय हुआ परिणाम

उत्तरा न्यूज डेस्क। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। पहले डेढ़ घंटे में कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों का परिणाम घोषित हो चुका है। उत्तरकाशी के नारायणपुरी वीफ में दो मतो से चुनाव परिणाम घोषित हुआ। यहां नितिन रावत ने 133 वोट हासिल कर प्रदीप रावत को पराजित किया।
पूरे परिणाम के लिए बने रहे उत्तरा न्यूज के साथ आप परिणाम http://secresult.uk.in पर भी देख सकते हैं।
उत्तरकाशी की पहले डेढ़ घंटे की सूची