अल्मोड़ा के इस स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंची आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट​, छात्र—छात्राओं को दिए सफलता हासिल करने के टिप्स

अल्मोड़ा। बियरशिबा विद्यालय का 25वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत की। इस…

अल्मोड़ा। बियरशिबा विद्यालय का 25वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत की। इस दौरान विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने कुमाऊं, गढ़वाली समेत कई लोकसंस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया।

आईपीएस तृप्ति भट्ट व स्कूल के प्रबंधक तिलक राज तलवार ने संयुक्त रूप से ​दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद नंदा—सुनंदा वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा स्कूल के नन्हें मुन्हें बाल कलाकारों द्वारा कई आकर्षक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसे सभी लोगों ने सराहा। इस दौरान पुलवामा अटैक तथा जल संरक्षण पर आधारित नाटकों के मंचन से कलाकारों ने खूब ​तालियां बटोरी।

समारोह की मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट ने छात्र—छात्राओं को सफलता हासिल करने के टिप्स बताते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए एकाग्रता व कठिन परिश्रम काफी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन भी काफी मायने रखता है। इस दौरान उन्होंने छात्र—छात्राओं को अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता प्रधानाचार्या प्रीति पांडेय द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की।


संचालन रक्षिता शाह, अवंतिका भंडारी, यशार्थ राणा, निकिता भारद्वाज, भूमिका पांडेय, भाविनी जोशी, रक्षित कर्नाटक, शिवांगी अदिति, मेधांश, सजल, निमिष व चारु द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक तिलक राज तलवार, निरुपमा तलवार, निरुपेन्द्र तलवार, बियरशिबा वेल फेयर सोसाइटी के महासचिव यूसी जोशी, विद्यालय के पूर्व व्यस्थापक एसबी राणा, एसएसबी विभाग के गणमान्य सदस्य, शिक्षक—शिक्षिकाएं, अभिभावक, कर्मचारी व छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page