अल्मोड़ा। यदि आप इस सीजन में फ्रिज,टीवी, एलइडी या कोई और कंज्यूमर प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे है तो यह बिल्कुल सही समय है। अल्मोड़ा शहर में पिछले 29 वर्षो से कार्य कर रहे प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स में आप मासिक किश्तों पर यह प्रोडक्ट खरीद सकते है।
प्रकाश इलैट्रानिक्स के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि यह प्रोडक्ट 0 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध है।
सैमसंग की 32 इंच की एलइडी आप केवल 499 रूपये देकर अपने घर ले जा सकते है। बांकि रकम आसान किश्तों में आपके बैंक एकाउंट से अपने आप कट जायेगी। इसी तरह सोनी की 32 इंच एलइडी केवल 999 रूपये के डाउन पेमेंट में मिल रही है। इसकी बांकि रकम भी प्रतिमाह बैंक खाते से कट जायेगी। ग्राहकों की सुविधा के लिये 12 महीने से 24 महीने तक की किश्त का समय दिया जा रहा है। श्री रावत ने बताया कि इस समय ग्राहक 50 इंच,55 इंच जैसी बड़ी साइज की एलइडी पंसद कर रहे है।
यदि आप भी प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो मोबाइल न0 पर 9837622884 पर संपर्क कर स्कीम का लाभ ले सकते है।