सीसीटीवी फुटेज में बाजार की ओर निकलता दिखा संदिग्ध
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के धार की तूनी में एक दुकान से दिन दहाड़े दुकान के गल्ले से एक लाख रूपये निकाले जाने की सूचना से हड़कंप मच गया।
इसी दुकान से हुई चोरी
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध बाजार की ओर जाता दिखाई दिया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
खबर से संबधित वीडियो के लिये यहा क्लिक करे
जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। शुरूआती जानकारी के अनुसार धार की तूनी में करीम की मीट की दुकान है। दुकानदार के अनुसार वह कुछ समय के लिए दुकान से बाहर गए। इस बीच मौका मिलते ही उनके गल्ले में रखे एक लाख रूपये पर हाथ साफ कर लिया गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बाजार की ओर भागता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े http://uttranews.com/2018/08/02/dhar-ki-tuni-ka-chor-chada-police-ke-hatthe/